लखीसराय, अगस्त 3 -- कजरा, एक संवाददाता। जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत उरैन पंचायत में स्थित उरैन रेलवे स्टेशन गुमटी संख्या 31C पर इन दिनों ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जमालपुर-उरैन रेलखंड के तहत अंडरपास रेलवे पुल निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके क्रम में संवेदक द्वारा जे सी बी से करीब 25 फीट लंबी सड़क को तोड़ दिया गया है। यह सड़क उरैन-कजरा मुख्य मार्ग से जुड़ती है, जिससे उरैन पंचायत एवं बुधौली बनकर पंचायत के लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग था। सड़क टूटने के कारण इन दोनों पंचायतों के हजारों ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही बाधित हो गई है। बच्चों के स्कूल जाने से लेकर मरीजों के अस्पताल पहुंचने तक की सुविधा पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी रोश है। शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास...