मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। चन्दौसी रेल लाइन पर फ्लाईओवर निर्माण के नए डायवर्जन प्लान ने कइयों की खूब परीक्षा ली। हल्के वाहनों के नहीं चलने की वजह से सैकड़ों लोग परेशान हुए। हनुमान मूर्ति से कोहिनूर तिराहे तक लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ी। शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में सैकड़ों लोग तिलमिलाते मिले। यातायात पुलिस की ओर से जारी डायवर्जन प्लान शुक्रवार(25 अप्रैल) से प्रभावी हुआ। गुरुवार देर शाम पुलिस ने इसका ट्रायल जरूर शुरू कर दिया था। पंडित नगला वाईपास पर दो माह के लिए हनुमान मूर्ति से संभल- चन्दौसी मार्ग बंद किया गया है। इस दौरान यातायात संचालन परिवर्तित व्यवस्था लागू की गई है। इसके मद्देनजर आरटीओ आफिस, ट्रान्सपोर्ट नगर, संभल- चन्दौसी जाने वाले भारी वाहन बस/ ट्रैक्टर ट्रॉली/ ट्रक इत्यादि काशीपुर दोराहे से जीरो प्वाइंट दलपतपुर से चन्...