प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे ने सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए तकनीक का सहारा लिया है। अब उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के अंतर्गत गंगा, यमुना, चंबल, सोन, टोंस, धसान, नारायणी, सिंध, बेतवा, बगैन, पैसुनी पदी और कुआरी जैसी प्रमुख नदियों पर बने 20 पुलों की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जाएगी। हर तीन महीने पर ड्रोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे भारतीय रेलवे जियो वीडियो एप पर अपलोड किया जाएगा। निर्माणाधीन पुलों में भी यह व्यवस्था लागू होगी। प्रयागराज मंडल के तीन, आगरा के दो और झांसी मंडल के 15 पुल प्राथमिक सूची में हैं। रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि पुलों में छिपी वस्तुओं की जियो-टैगिंग की जाए और तस्वीरें प्रबंधन प्रणाली पर अपलोड हों। यह पहल निर्माण की गुणवत्ता, समयबद्धता और जांच एजेंसिय...