मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद से रेल प्रशासन और पुलिस रातभर अलर्ट मोड पर रही। रेलवे पुलिस ने रात से सुबह तक आने जाने वाली सभी ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया। स्टेशन पर उतरे व चढ़ने वाले यात्रियों के सामानों की सघन चेकिंग की। बता दें कि सोमवार की देर शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बम विस्फोट में कई लोगों की जाने चलीं गई। इसके बाद से सरकार ने सभी जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया। दिल्ली से नजदीकी मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई। रात नौ बजे डीआईजी मुनीराज के अलावा सिविल पुलिस समेत जीआरपी व आरपीएफ ने डॉग स्कवायड की मदद से चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया को तलाशी अभियान चलाया गया। डीआईजी के जाने के बाद जीआरपी व आरपीएफ ने स्टेशन पर रात भर सर्च आपरेशन चलाया। इस दौरान सभी...