प्रयागराज, सितम्बर 10 -- महावीर पब्लिक स्कूल में बुधवार को रेलवे पुलिस ने छात्र-छात्राओं को रेलवे के नियमों का पाठ पढ़ाया। उप निरीक्षक काशीनाथ मिश्रा ने बताया कि रेलवे लाइन पार करना, ट्रेनों पर पत्थरबाजी तथा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है। उन्होंने अपील कि की ऐसी गलतियों से बचना चाहिए और समाज के अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। समन्वयक बृजेश श्रीमुख ने भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...