अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ जंक्शन से 22 अगस्त को अपह्त डेढ़ वर्ष के बच्चे को रेलवे पुलिस ने गुरुवार को संभल से बरामद किया है। बदायूं निवासी एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर ने बताया कि 27 अगस्त को बच्चे के माता-पिता ने थाने में अपहरण की सूचना दी थी। बच्चे की मां का कहना था कि 22 अगस्त को वह टिकट लेने के बाद डिबाई जाने वाली ट्रेन का इंतजार करते हुए सो गई। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसके पुत्र को उठा ले गया। मुकदमा दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए चार टीमें गठित की गईं। रेलवे स्टेशन के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। हरदुआगंज रेलवे स्टेशन, चंदौसी रेलवे स्टेशन, नमामी मेडिकल स्टोर कैथल (संभल), बरई चौराहे पर आटा मिल, कैथल की दुकान पर लगे क...