भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही/गोपीगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर से मुम्बई जा रही दादर एक्सप्रेस में मंगलवार को बम की अफवाह उड़ी थी। भदोही रेलवे स्टेशन पर गाड़ी तीन घंटे तक रुकी थी। उधर, दूसरे दिन बुधवार को भी भदोही एवं ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे के जवानों ने जांच अभियान चलाया। पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार पांडेय, कांस्टेबल सचिन कुमार, ऐनामुल सिद्दीकी के साथ दूसरे दिन बुधवार को ज्ञान गंगा एक्सप्रेस, रक्सौल एक्सप्रेस, पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस के साथ आने-जाने वाले यात्रियों, ट्रेनों की बोगियों मे चढ़ने-उतरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के सामान की गहन जांच पड़ताल की। अभियान के दौरान प्लेटफार्म पर बिना कारण घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर बाहर भेजा गया। पुलिस न...