मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। जीआरपी पुलिस टीम ने शनिवार की शाम को चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की मोबाइल फोन के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पुलिस टीम गिरफ्तार चोर से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देश पर शनिवार की शाम को मऊ जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के तहत रेलवे पुलिस टीम स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों पर संदिग्धों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुलिस टीम ने प्लेटफार्म संख्या तीन पर निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज के पास सीमेंट की बेंच पर चोरी की मोबाइल के साथ बैठे चोर को दबोच लिया। गिरफ्तार चोर की शिनाख्त धीरज चौहान निवासी खालसा कानून गोयानचक थाना कोतवाली के रूप में किया गया। रेलवे पुलिस टीम ने गिरफ्ता...