लातेहार, जून 21 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। बरवाडीह के रेलवे पावर हाउस के निकट मुख्य सड़क पर बारिश से बहुत ज्यादा कीचड़ हो गया है। रेलकर्मियो को काफी दिक्कत हो रही है। वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की पूरी संभावना बन गई है। रेल कर्मियो का कहना है कि भूमिगत पानी सप्लाई की क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए बड़ा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढे को मिट्टी से भर दिए जाने और सड़क पर पिच नही कराने के कारण बारिश होते ही वहां कीचड़ हो गया है। उसमे बाइक फिसल जा रहा है। रेल कर्मियो ने वहां कीचड़ को हटा कर सड़क पर पिच कराने की मांग रेल अधिकारियों से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...