मुंगेर, अप्रैल 29 -- असरगंज, निज संवाददाता। सुल्तानगंज-जमालपुर रेलखंड के खड़िया-पिपरा हॉल्ट के समीप पावर सप्लाई रूम से चोरी की गई 55 में से 52 बैट्री को पुलिस ने असरगंज थानाक्षेत्र अतर्गत अद्रास गांव के समीप पुल के नीचे से बरामद की। असरगंज अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद हसीब, सुल्तानगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर, सब इंस्पेक्टर पीयूष कुमार सहित पांच सदस्यीय टीम ने बैट्री बरामद की। रेल पुलिस ने असरगंज पुलिस के सहयोग से आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि 26 अप्रैल को खड़िया- पिपरा हॉल्ट स्थित पावर सप्लाई रूम से चोरों ने 55 बैट्री की चोरी कर ली थी। सोमवार को मकवा पंचायत के सरपंच उदयानंद उदय ने असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय को पुल के नीचे बड़ी मात्रा में बैट्री रहने की सूचना दी। असरगंज पुलिस की स...