नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली क्षेत्र (नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनन्द विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला) में सभी प्रकार के पार्सल लेन-देन पर 23 से 26 जनवरी तक अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार इस दौरान पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेज से मुक्त रहेंगे। सभी उपरोक्त स्टेशनों पर लीज्ड एसएलआर और वीपी सहित आने और जाने वाले पार्सल ट्रैफिक, दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति रहेगी। सभी व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की अनुमति जारी रहेगी। यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों स...