मोतिहारी, जुलाई 23 -- रक्सौल, हिन्दस्तान संवाददाता। पटना से आये सीबीआई टीम के रेलवे पार्सल में अचानक छापेमारी व बुकिंग क्लर्क विरेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। पार्सल के अन्य कर्मचारी फरार हो गये। उधर अन्य कार्यालय का दरवाजा बंद होने लगा। रेल अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गयी। छापेमारी के डर से रेलकर्मी दुबकने लगे। इस दौरान सीबीआई टीम गिरफ्तार पार्सल बुकिंग क्लर्क को लेकर एसएम कार्यालय पहुंची जहां उससे सघन पूछताछ की। रेल पार्सल में होने वाले भ्रष्टाचार में लिपट एक फरार कर्मी की खोज की जाने लगी। वह पार्सलकर्मी कौन था। छापेमारी के बाद अचानक पार्सल कार्यालय को बंद कर सभीकर्मी निकल गये। कोई पर्सलकर्मी नहीं था जो सीबीआई टीम को विभिन्न बिंदुओं पर सहयोग कर सके। रेल पार्सल में सीबीआई की छापेमारी की खबर फैलते ही रे...