किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज, संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने मंगलवार शाम किशनगंज रेलवे परिसर स्थित पार्किंग स्थल के पास से 29 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा तीन अलग अलग पैकेट में था। आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म व रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पार्किंग संख्या वन ए में पानी के नल के पास तीन अलग अलग पैकेट मिला। पैकेट को खोलने पर तीनों पैकेट में गांजा बरामद किया गया। हालांकि आरोपी आरपीएफ को देख मौके से फरार हो गया। फिलहाल बरामद गांजा को रेल थाना की पुलिस के सिपुर्द किया गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। कार्रवाई आरपीएफ इंचार्ज सह निरीक्षक एचके शर्मा के नेतृत्व में की गई। बताया जाता है कि गांजा को तस्कर द्वारा किसी ट्रेन में लोड कर आगे ले जाये जाने की योजना थी। आरपीएफ...