नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी के मासिक पार्किंग शुल्क करीब पांच गुना बढ़ा दिए जाने के विरोध में दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ ने सोमवार को अजमेरी गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑटो का फिटनेस शुल्क शून्य से बढ़ाकर 800 रुपये किए जाने का भी विरोध किया। ऑटो चालक संघ ने रेलवे और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद उन्होंने रेलमंत्री के कार्यालय जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। ऑटो-रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी के नेतृत्व में चालक दिल्ली के अजमेरी गेट पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि बीते साल पांच जनवरी को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दौरे के समय यूनियन के पदाधिकारी उनसे मिले थे ...