सिद्धार्थ, दिसम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर,निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के दक्षिण की ओर मौजूद गड्ढों को रेल प्रशासन पाटने का काम कर रहा है। रेल के गड्ढों के पटने से सैकड़ों घरों की जल निकासी बंद हो जाएगी इससे घरों में पानी भरेगा। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ रेल प्रशासन मौजूद आधा दर्जन से अधिक गड्ढे की मिट्टी डाल कर पटाई कर रहा है। इन गड्ढों में लोगों के घरों ने निकलने वाला पानी नगर पालिका प्रशासन नालियों के जरिए गिराता था। अब गड्ढों की पटाई से नालियां बंद हो रही हैं इससे जल निकासी बंद हो गई है। जल निकासी बंद होने से लोगों के घरों व सड़कों पर पानी भरेगा। हालांकि पालिका प्रशासन जल निकासी के लिए नालियों का रुख बदलने की बात कह रहा है लेकिन कब तक यह पता नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...