सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के दक्षिण ओर रेलव प्रशासन को सड़क, नाला, प्लेटफार्म, सेकंड बुकिंग विंडो व फुटओवर ब्रिज बनाना है इसके लिए मौजूद छोटे-बड़े दर्जन भर गड्ढों को मिट्टी डाल कर पहले ही पाट चुका है। रेल प्रशासन ने सड़क, नाला निर्माण कार्य को करने से पहले आबादी से सटा कर बाउंड्री करनी शुरू कर दी है। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत में हुआ था उसका कायाकल्प एक साल पहले हो चुका है। उदघाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं अब रेल प्रशासन दक्षिण ओर की खाली पड़ी जमीन जिस पर दर्जन भर छोटे-बड़े गड्ढे मौजूद थे उसे मिट्टी डाल कर पाट चुकी है। मिट्टी की पटान के बाद सड़क व नाला का निर्माण कार्य शुरू किया जाना था लेकिन उसे न कराकर आबाद से सटा कर बाउंड्री का निर्माण शुरू कर दिया गया ...