मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा जारी है। 25 जून तक परीक्षा चलेगी। जिले में चार ऑनलाइन केन्द्रों पर तीन पालियों में परीक्षा हो रही है। रविवार को सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय के साथ वैशाली (हाजीपुर), सीवान, छपरा तक के अभ्यर्थियों की मुजफ्फरपुर में परीक्षा थी। इस वजह से ट्रेनों में जैसे परीक्षार्थियों का कब्जा रहा। पहले शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थी जंक्शन पर पहुंचे। ट्रेनों के स्लीपर डिब्बों में भी परीक्षार्थी की भीड़ घुसी। हालांकि, एसी बोगी में चढ़ने से आरपीएफ ने उन्हें रोक दिया। वैशाली के बाद 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस जंक्शन पहुंची। वैशाली से उतरे छात्र उस पर सवार होकर बछवाड़ा तक गये। इधर हाजीपुर, सोनपुर से लेकर छपरा तक के परीक्षार्थी 15909 अवध असम, 11062 जयनगर ल...