भागलपुर, जून 14 -- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर रेल प्रशासन भी सक्रिय होने लगे हैं। रेल के सभी विभाग के अधिकारी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कांवरियों को बेहतर सुविधा स्टेशन पर मिले इसे लेकर स्टेशन परिसर में चल रही तैयारियों और अमृत स्टेशन के तहत किए जा रहे कार्यो का जायजा लेने के लिए मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता शुक्रवार को सुल्तानगंज पहुंचे। उन्होंने अपने अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे स्टेशन परिसर का बारिकी से निरीक्षण किया। छोटी-छोटी चीजों को देखा। जहां जो कमी पायी उसे पूरा करने का निर्देश दिया। स्टेशन परिसर में जगह-जगह गंदगी देख डीआरएम काफी नाराज हुए। उन्होंने स्टेशन परिसर को साफ रखने का निर्देश दिया। शौचालय में पाइपलाइन से जलापूर्ति दिए जाने, सहित पे एंड यूज शौचालय और आरपीएफ बैरक के बीच खाली पड़े स्थ...