सहारनपुर, अगस्त 16 -- रेलवे परिसर में यात्रियों को आज से फिर से पार्किंग सुविधा मिलेगी। यहां तीन पार्किंग संचालित होती हैं, लेकिन 23 जुलाई को ठेकेदार द्वारा अचानक ठेका छोड़ देने के बाद यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। करीब तीन सप्ताह से यात्री अपने वाहन जोखिम पर खड़े कर रहे थे। अब रेलवे ने तीन साल के लिए नया ठेका कर दिया है, जिसके तहत पार्किंग संचालन पुनः शुरू हो जाएगा। यात्रियों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई कि अब वाहन सुरक्षित रहेंगे। रेलवे प्रशासन के अनुसार पार्किंग का किराया पहले 24 घंटे के लिए 20 रुपये से 35 रुपये तक तय किया गया है। 24 घंटे के बाद प्रतिदिन 40 रुपये अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...