चाईबासा, दिसम्बर 26 -- नोवामुंडी, संवाददाता। शुक्रवार को नोवामुंडी रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट मैदान में रेलवे विभाग के अधिकारियों, पदापहाड़ गांव के रैयतों व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता बैठक हुई। इसमें रेलवे विभाग पर पदापहाड़ से जामकुंडिया स्टेशन तक डबल लाइन बिछाने के नाम पर रैयतों की जमीन अधिग्रहण कर नौकरी व मुआवजा देने की मांग का मुद्दा उठा। रेलवे विभाग से पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम के आदेश पर रैयतों से बातचीत कर लंबित मामले निष्पादन के लिये भेजे गये हैं। वर्ष 2009 में पदापहाड़ स्टेशन के निकट रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान कई रैयतों की जमीन गई है। उस समय 2012 तक कुछ रैयतों को नौकरी भी मिल चुकी है। दावेदारी करने में विलंब होने के कारण सात परिवार के रैयत नौकरी या तो मुआवजा मिलने से वंचित रह गए हैं। अब यह म...