बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लखमिनिया-बेगूसराय रेल पथ पर लोहियानगर मोहल्ले के समीप रेलवे पटरी के समीप खून से लथपथ हालत में बुधवार को एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। किशोर के सिर से खून निकला हुआ था। चेहरा खून से लाल था। घटना की सूचना पर सबसे पहले बेगूसराय आरपीएफ की टीम पहुंची। उसके बाद इसकी जानकारी लोहियानगर थाने को दी गयी। पुलिस ने किशोर के शव के बगल से ताला तोड़ने वाला एक औजार व मृतक की ब्लू रंग की एक पैर की हवाई चप्पल भी बरामद की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ले गयी, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे के लिए डी-फ्रीज में रख दिया गया। दरअसल जमालपुर जा रही ट्रेन का चालक ने पहाड़पुर गुमटी को सूचना दी कि एक किशोर का शव पड़ा है। उसके बाद चालक ट्रेन को आगे लेकर बढ़ गया। इससे यह आशंका जाह...