गोड्डा, नवम्बर 23 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। रेलवे में नौकरी के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिखाई दे रही है। नगर थाना क्षेत्र में फर्जी कंपनी हेल्थ मार्ट द्वारा 300 से अधिक बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी संचालक रोशन कुमार झा, जो गोड्डा के महेशपुर गांव का निवासी है, घटना के उजागर होने के तुरंत बाद फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसके कई सहयोगी भी पुलिस की कार्रवाई से पहले ही इलाके से गायब हो चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस ने गोड्डा, महगामा और देवघर के कई स्थानों पर शनिवार देर रात तक सघन छापेमारी अभियान चलाया। हालांकि आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस को दस्तावेजों व ...