वार्ता, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को हुई भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजा राशि दे दी है। रेलवे ने इस घटना में हताहत लोगों की संख्या एवं उन्हें वितरित मुआवजे की जानकारी रविवार को दी। रेलवे के एक प्रवक्ता ने मृतकों एवं घायलों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिवार जनों को मुआवजे के रूप में 1.8 करोड़ रुपए की रकम दी गई। सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए दिए गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को 7.5 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सामान्य रूप से घायल 12 में से 10 यात्रियों को एक-एक लाख रुपए की रकम प्रदान की गई है। बाकी दो घायलों को दो लाख रुपए की सहायता राशि रेलकर्मी पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 15 घायल यात्रियों में स...