नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। स्टेशन पर भीड़ का सैलाब देखने को मिला। चश्मदीदो ने बताया कि लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा रहे थे जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि रेलवे ने हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जिसकी वजह से भीड़ बढ़ती गई। रेलवे प्रशासन इतनी भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाया। इसके अलावा दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह के चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।भगदड़ के क्या-क्या रहे कारण एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना होनी थी जो देरी से चल रही थी। इसकी वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के बीच लोग दौड़भाग करने लगे जिसकी वजह से भगदड़ मची। इसी दौरान ट्रेन के रद्द होने की अफवाह उड़ी जिसके बाद स्थिति नियंत्रण से...