लातेहार, दिसम्बर 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे विभाग ने लंका सड़क निर्माण के लिए रेलवे के पानी सप्लाई के पाइप लाइन के ऊपर मिट्टी को काटने पर मंगलवार को रोक लगा दी है। रेलवे विभाग के अधिकारियों के आने की भनक पाकर ठीकेदार के स्टाफ जेसीबी लेकर फरार हो गया। ठीकेदार के स्टाफ के द्वारा जेसीबी से रेलवे के पानी सप्लाई की पाइप लाइन के ऊपर की मिट्टी को काटा जा रहा था। रेलवे विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता पारस गुप्ता ने बताया कि लंका सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान सड़क निर्माण को लेकर रेलवे के पानी सप्लाई के पाइप लाइन के ऊपर मिट्टी काटने की सूचना मिली है। रेलवे के विभागीय स्टाफ को भेज कर इसकी जांच कराई गई है। जांच में रेलवे के पाइप लाइन की मिट्टी कटाई करने का पता चला है। इससे पाइप को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि रेलवे की म...