गोरखपुर, अक्टूबर 16 -- यूपी के गोरखपुर में त्योहारों के समय में रेलवे जंक्शन पर किसी भी सुविधा के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए महाप्रबंधक ने गोरखपुर स्टेशन निदेशक की शक्तियां बढ़ा दी हैं। स्टेशन पर काम करने वाले सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अब सीधे स्टेशन निदेशक को ही रिपोर्ट करेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि निदेशक खुद ही निर्णय ले सकेंगे। अनुमोदन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेल प्रशासन ने ए वन श्रेणी के स्टेशनों पर स्टेशन डायरेक्टर के अ​धिकार बढ़ा दिए हैं। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, वाणिज्यिक, परिचालन, इंजीनियरिंग, विद्युत, यांत्रिक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और आरपीएफ के अ​धिकारी भी स्टेशन निदेशक को रिपोर्ट करेंगे। डीआरएम इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करेंगे। इसके...