जमुई, जून 17 -- झाझा । निज संवाददाता देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर का श्रावणी मेला देश भर में भगवान भोले-भक्तों के लिए अत्यधिक श्रद्धा का केंद्र रहा है। श्रावण माह के दौरान असंख्य तीर्थ यात्रा देवघर और सुल्तानगंज आते हैं और वे वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और त्वरित परिवहन के साधन के रूप में रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। आसनसोल के पीआरओ के अनुसार ऐसे में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान निम्नानुसार श्रावणी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही,नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेन: 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच ...