कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अगले साल प्रयागराज माघ मेले में कई देशों के श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। कानपुर से भी बड़ी संख्या में लोग संगम तट जाएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कानपुर से होकर माघ विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है। साथ ही, करीब 25 अतिरिक्त रैक भी दी जाएंगी। प्रयागराज में आठ जनवरी से 15 फरवरी तक संगम तट पर माघ मेला लगेगा। इसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि माघ मेले में जर्मनी, वियतनाम, इंडोनेशिया, अमेरिका जैसे देशों के प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने भी आने की इच्छा जताई है। इसे देखते तैयारियां शुरू की गई हैं। 26 से अधिक ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देने का निर...