बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- रेलवे ने शुरू किया ओवरहेड वायर की मरम्मत का काम बारिश में रेल सेवाओं को सुचारू रखने की कवायद बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड पर चल रहा काम फोटो : राजगीर रेल-राजगीर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरहेड वायर की मरम्मत करते रेलवे के कर्मी। राजगीर, निज संवाददाता। बारिश के मौसम में रेल सेवाओं को सुरक्षित व सुचारू रखने के लिए रेलवे ने ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर की जांच और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलखंड पर तेजी से काम चल रहा है। इंजीनियर व तकनीकी कर्मी तारों की जांच कर रही है। जहां त्रुटि मिल रही है, उसे बदला और दुरुस्त किया जा रहा है। बिजली सप्लाई करने वाले उपकरणों की भी जांच चल रही है। इस दौरान ब्लॉक लेकर ट्रेनों का परिचालन बंद रखा जा रहा है। टीआरडी विभाग के सीनियर इंजीनियर रामनिवास प्रसाद के नेतृत्...