हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- भरुआ सुमेरपुर। कानपुर-बांदा रेल मार्ग पर स्थित ग्राम इंगोहटा में रेलवे और ग्रामीणों के बीच आवागमन को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है। रेलवे गेट संख्या 25 पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए खुदाई शुरू कर दी गई है, लेकिन इसके वैकल्पिक रास्ते के रूप में प्रस्तावित गेट संख्या 26 के अंडरब्रिज की खस्ताहाल स्थिति ने ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। इंगोहटा के ग्रामीण योगेंद्र दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, अरविंद तिवारी अशोक मिश्र, राघवेंद्र सिंह, ज्ञानेश दीक्षित आदि ने बताया कि गेट संख्या 25 बंद होने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क कट जाएगा। रेलवे ने गेट संख्या 26 के अंडरब्रिज को विकल्प बताया है, जहां पिछले छह महीनों से जलभराव था। वर्तमान में पानी तो सूख गया है, लेकिन वहां भारी कीचड़ और फिसलन बरकरार है। स्कूली छात्र-छात्राओं, ...