गोरखपुर, जून 24 -- रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) में 15 जून से हुए एक बदलाव के चलते पूरी टिकटिंग व्यवस्था प्रभावित हो गई है। अब कंफर्म सीट तो दूर, यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। वेटिंग टिकट जारी करने की सीमा घटा दिए जाने से ज्यादातर ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति है। हालत यह है कि गोरखधाम में एसी फर्स्ट क्लास में चार नंबर तक वेटिंग टिकट मिल रहा है, इसके बाद रिग्रेट (नो-रूम) हो जा रहा है, जबकि छह सीट का मुख्यालय कोटा ही है। हालांकि इस व्यवस्था से वेटिंग टिकटों के कंफर्म होने की गुंजाइश बढ़ गई है। लेकिन किसी आपात स्थिति में भी वेटिंग टिकट न मिल पाने से यात्री काफी परेशान हैं। निश्चित संख्या के बाद वेटिंग भी न मिलने से जनरल क्लास में भीड़ और बढ़ गई है। जिनको जनरल में भी जगह नहीं मिल रही ह...