मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। रेल प्रशासन ने नवरात्र मेला के मद्देनजर विंध्याचल स्टेशन पर 22 सितंबर से एक अक्तूबर तक 11 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव कर दिया है। इन ट्रेनों का ठहराव कर दिए जाने से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। खासकर बिहार, असोम और दिल्ली के श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का आसानी से दर्शन पूजन कर वापस लौट जाएंगे। इन ट्रेनों के ठहराव के लिए स्टेशन अधीक्षक ने पंद्रह दिन पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा था। इसके बावजूद अभी तक आदेश जारी नहीं किया गया था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने यात्रियों की समस्या के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव न किए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने इसे गंभीरता ...