बुलंदशहर, अगस्त 12 -- त्यौहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप स्कीम लागू की है। जिसमें रिटर्न जर्नी पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए 14 अगस्त से बुकिंग शुरु हो जाएगी। इस सुविधा से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। त्योहारी सीजन की भीड़ को काबू करने और यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम को शुरू किया है। इसमें यात्रियों को आने- जाने का टिकट एक साथ बुक करने पर मूल किराए में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। योजना के तहत 14 अगस्त से यात्री टिकट बुक करा सकेंगे। रेलवे राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का सबसे जयादा फायदा बाहर रहकर पढ़ाई और नौकरी करने वाले लोगों को मिलेगा। दरअसल ऐसे लोग त्योहारों या फिर कुछ विशेष मौकों पर ही अपने घरों का रुख करते हैं। ऐसे में इन लोगों की आने और जाने की तारीख ...