जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- कीताडीह ग्वाला बस्ती में अवैध रूप से बन रहे एक मकान का निर्माण सोमवार को टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने रोक दिया। टीम ने नोटिस जारी कर 12 दिसंबर तक निर्माण हटाने और रेलवे की जमीन खाली करने का निर्देश दिया है। मकान मालिक द्वारा खुद अर्धनिर्मित भवन नहीं हटाने पर रेलवे बुलडोजर लगाकर संरचना ध्वस्त कर देगा। रेलवे की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है। आसपास के इलाकों में रेलवे की जमीन पर मकान और दुकान बनाकर रह रहे लोगों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि रेलवे पिछले महीने से लगातार दर्जनों लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस दे रहा है। जानकार बताते हैं कि बागबेड़ा पुलिस और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद रेलवे इंजीनियरिंग विभाग, आरपीएफ की मदद से जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने वाला है। इससे पहले 26 नवंबर को ...