प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार रात श्रद्धालुओं का ऐसा रेला पहुंचा कि उसे नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने छह घंटे में 51 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया। इसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। सोमवार को भीड़ बढ़ने के कारण रेलवे ने आपात प्लान के तहत यात्रियों को खुसरोबाग की ओर डायवर्ट किया है। वहां से यात्री रेलवे के यात्री आश्रय में आते हैं। इसके बाद आरपीएफ उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म तक लाती है। इसी क्रम में रात दस बजे स्थिति भयावह हो गई थी। प्रयागराज जंक्शन से प्रवेश रोका गया। इधर, लगातार ट्रेनों का संचालन किया गया। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात छह बजे से आठ बजे के बीच 15 और अगले दो घंटे में 19 ट्रेनों का संचालन किया गया। रात 10 से 12 बजे के बीच 17 ट्रेनें चलाई गई। इन छह घंट...