लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ से गुजरने वाली और लखनऊ से बन कर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन रेलवे ने रद कर दिया है। इसके पीछे ऑपरेशनल कारण बताया है। अचानक इन ट्रेनों के रद होने से उन सैकड़ों यात्रियों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है, जिन्होंने इन ट्रेनों से आवागमन के लिए अपने रिजर्वेशन करा रखे हैं। ऐसे में इन यात्रियों को अब यात्रा के लिए दूसरे संसाधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। उत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार लखनऊ से होकर भटिंडा से बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन 18 जून से नौ जुलाई तक इस रूट पर नहीं चलेगी। लखनऊ होकर बनारस से भटिंडा जाने वाली गाड़ी का 19 जून से 10 जुलाई तक संचालन नहीं होगा। लखनऊ से गुजरने वाली आनंद विहार -अयोध्या एक्सप्रेस 17 जून से 10 जुलाई तक बंद रहेगी। अयोध्या-आनंद विहार एक्सप्रेस के बीच चलने वाली ट्रेन भ...