लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन से सहारनपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ आठ नवंबर को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ महेश गुप्ता के अनुसार इस मौके पर स्कूलों पर आत्मनिर्भर भारत विषय पर रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 800 से ज्यादा छात्रों ने प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता में लखनऊ में एमएलएम इंटर कॉलेज, बाल विद्या मंदिर, बीडी कॉन्वेंट, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल और सीतापुर के रीजेंसी पब्लिक स्कूल, सैक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल व सुमित्रा पब्लिक इंटर कॉलेज में चित्रकला, निबंध और कविता प्रतियोगिताएं हुईं। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...