कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत धनबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के बीच मंगलवार को जूट के बैग वितरित किए गए। इस दौरान यात्रियों को प्लास्टिक बैग के उपयोग से बचने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, मंडल के कोचिंग डिपो और माल डिपो में "वेस्ट टू आर्ट" गतिविधि के तहत स्क्रैप सामग्री से आकर्षक कलाकृतियाँ तैयार कर प्रदर्शित की गईं। यह जानकारी मो. इकबाल, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...