जमुई, अप्रैल 18 -- झाझा,निज संवाददाता गर्मी के मौसम में यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए पूर्व घोषित दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रेलवे ने रद्द करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आसनसोल के पीआरओ द्वारा दी गई जानकारीनुसार रेलवे ने जिन ग्रीष्मकालीन ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है उनमें 03043/44 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा तथा 03135/36 कोलकाता-पटना-कोलकाता स्पेशल शामिल हैं। पीआरओ ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन ट्रेनों के रद्दकरण पर ध्यान दें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...