जमशेदपुर, जुलाई 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को परसूडीह के मकदमपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर आधा दर्जन झोपड़ी नुमा घर को तोड़ दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। बताया जाता है कि नई लाइन बिछाने की योजना से रेलवे ने पहले सभी को नोटिस दिया था। अतिक्रमण हटाने का स्थानीय लोगों ने विरोध नहीं किया। जानकारी के अनुसार रेलवे इंजीनियरिंग विभाग आने वाले सप्ताह में इलाके में रेलवे जमीन से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...