भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर के रास्ते बिहार से झारखंड जाने के लिए रेलवे की तीसरी लाइन का निर्माण नये वित्तीय वर्ष में शुरू हो सकेगा। गोड्डा-पीरपैंती नई रेललाइन परियोजना के लिए पूर्व रेलवे ने चिह्नित भू-स्वामियों को अधिग्रहीत योग्य जमीन के मुआवजा के लिए 41.30 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया है। अब जिला स्तर पर भू-अर्जन की कवायद शुरू होगी। चिह्नित जमीन के लिए छह सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट मिल गई है। जिसके आधार पर अभी पंचाट तैयार किया जा रहा है। मार्च में रैयतों को मुआवजे की राशि खाते में भे दी जाएगी। बता दें कि परियोजना के लिए पीरपैंती अंचल स्थित पांच मौजे की जमीन ली जाएगी। इसमें एक मौजे की जमीन सरकारी है। अब शेष चार मौजे के लिए मुआवजा दिया जाएगा। परियोजना में परसबन्ना में 16.06650 एकड़, रिफादपुर में 31.1345 एकड़, उदयपुरा म...