नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारतीय रेलवे ने पश्चिम रेलवे के 96 किलोमीटर लंबे बाजवा-अहमदाबाद सेक्शन पर ऑटोमेटिक ट्रेन सुरक्षा प्रणाली 'कवच' ​​को सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। 'कवच' स्वदेशी रूप से विकसित ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) सिस्टम है, जो एक अत्यंत अपग्रेड टेक्नोलॉजी है। मंत्रालय ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कवच के सफलतापूर्वक शुरू होने से रेलवे ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह सिस्टम ट्रेन के लोको पायलट को निर्धारित गति सीमा के भीतर ट्रेन चलाने में मदद करता है और अगर वे ऐसा करने में नाकाम रहते हैं, तो इस सिस्टम की मदद से ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाते हैं। यह भी पढ़ें- रेलवे चलाएगी 2 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, कई राज्यों का सफर आसान; देखें शेड्यूल बयान में बताया गया, "वडोदरा मंडल (डब्ल्यूआर) ने सोमवार को महत्वपूर्ण ...