प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला 2026 की तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने व्यवस्था को पूरी तरह बदलने का निर्णय लिया है। हाल ही में प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में आगामी माघ मेला में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया था। इसी अनुमान और वर्तमान भीड़ को देखते हुए एनसीआर ने महाकुम्भ के मॉडल कलर कोडिंग को माघ मेला में लागू करने का फैसला किया है। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि महाकुम्भ की तरह माघ मेला में भी प्रयागराज जंक्शन पर कलर कोडिंग व्यवस्था लागू की जाएगी। लाल यात्री शेड से लखनऊ और वाराणसी की ओर यात्रा करने वालों के लिए, नीला यात्रीशेड से पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) की ओर जाने वाले के लिए, पीला यात्रीशेड से मा...