जमुई, अगस्त 29 -- झाझा । निज संवाददाता आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा पूर्व से ही कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का ऐलान कर रखा है। इसी कड़ी में अब विभिन्न स्थानों के लिए और पांच जोड़ी पूजा स्पेशल की सौगात रेलवे ने दी है। ये ट्रेनें झाझा,किऊल के रास्ते आसनसोल एवं सियालदह से पटना,हावड़ा से रक्सौल तथा सियालदह एवं आसनसोल से गोरखपुर के बीच चलेंगी। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार इनका विवरण निम्नानुसार है। 1. गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल: गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 19.10.2025 से 09.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को आसनसोल से दोपहर 1.20 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह,अपराह्न 4.25 बजे झाझा, 5.09 बजे किऊल, मोकामा, बख...