प्रयागराज, फरवरी 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेनें 22 से 28 फरवरी एवं एक और दो मार्च को रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार ट. और 12311 हावड़ा-कालका 22 फरवरी को निरस्त की गई। 12427 रींवा-आनंद विहार ट., 12367 भागलपुर-आनंद विहार ट., 12175 हावड़ा-ग्वालियर, 12311 हावड़ा-कालका 23 फरवरी को रद्द रहेगी। इसी प्रकार 15159 छपरा-दुर्ग, 11028 गोरखुर-दादर, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक ट. और 12367 भागलपुर-आनंद विहार ट. 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 19046 छपरा-सूरत, 15159 छपरा-दुर्ग, 01028 गोरखपुर-दादर, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट., 12427 रींवा-आनंद विहार ट., 12367 भागलपुर-आनंद विहार ट. 25 फरवरी को रद्द रहेगी। 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट., 01026 बलिया-दादर, 15159 छपरा-दुर्ग स...