सहारनपुर, अगस्त 9 -- रक्षा बंधन से एक दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। त्योहार के बावजूद रेलवे ने न तो कोई स्पेशल ट्रेन चलाई और न ही कोच की संख्या बढ़ाई, जिससे सामान्य डिब्बों में सीटों के लिए मारामारी मच गई। कई यात्री जगह न मिलने के कारण खड़े होकर या टॉयलेट में बैठकर सफर करने को मजबूर हुए। भीड़ के बीच बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास का प्रतीक त्योहार है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं, वहीं भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। मिठाइयों और उपहारों के आदान-प्रदान से यह पर्व प्रेम, स्नेह और पारिवारिक एकता को मज...