प्रयागराज, फरवरी 25 -- उत्तर मध्य रेलवे की चिकित्सा विभाग की ओर से प्रयागराज जंक्शन (छह बेड), छिवकी (छह बेड) नैनी जंक्शन (चार बेड) एवं सूबेदारगंज (चार बेड) स्टेशनों पर चार मेडिकल ऑब्जर्वेशन कक्ष बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रयागराज जंक्शन (18 बूथ), प्रयागराज छिवकी (तीन बूथ) नैनी (तीन बूथ), सूबेदारगंज (तीन बूथ), मानिकपुर (एक बूथ), विंध्याचल (एक बूथ) एवं संगम क्षेत्र (एक बूथ) सहित कुल 30 चिकित्सा बूथ भी बनाए गए हैं। प्रयागराज मंडल के चिकित्सा विभाग ने 11 जनवरी से 24 फरवरी तक कुल 214288 श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान की। इस दौरान स्टेशनों पर बनाए गए ऑब्जर्वेशन रूम में 20295 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया और 382 गंभीर श्रद्धालुओं को अस्पताल में रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...