नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- भारतीय रेलवे ने अनारक्षित (अनरिजर्व्ड) श्रेणी में सफर करने वाले यात्रितों के लिए बन रही भ्रम की स्थिति को देखते हुए सफाई दी है। बीते दिनों रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यात्रियों के पास उनके टिकट का प्रिंटआउट होना अनिवार्य है और डिजिटल टिकट से काम नहीं चलेगा। रेलवे ने साफ किया है कि अनरिजर्व्ड क्लास में यात्री अपने मोबाइल पर डिजिटल टिकट दिखाकर सफर कर सकते हैं और प्रिंटआउट साथ रखना अनिवार्य नहीं है। बीते दिनों सामने आईं रिपोर्ट्स के बाद यात्रियों के बीच भ्रम और असमंजस की स्थिति बन गई थी क्योंकि डिजिटल बुकिंग करने के बाद हर टिकट का प्रिंट निकलवाना सभी के लिए आसान और सुविधाजनक नहीं था। यही वजह है कि रेलवे अधिकारियों ने इन रिपोर्ट्स को झुठलाते हुए बताया है कि ऐसा कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया था और मोबाइल फोन पर दिख र...