हरिद्वार, जून 7 -- भारतीय रेलवे मुरादाबाद डिविजन के अधिकारी और सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के उद्यमियों के साथ शनिवार को सिडकुल में बैठक हुई। इस बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों को रेलवे ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मुहैया कराने के लिए चर्चा की गई। उद्योगों को भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अन्य वाहनों से सिडकुल को पहुंचने वाले डिलीवरी से बेहतर सुविधा रेलवे कम दामों में देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...