नई दिल्ली, मई 1 -- Multibagger stock: एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering Ltd) के शेयर कल शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने भारतीय रेलवे से 48 स्टेशनों पर कवच प्रणाली लागू करने के लिए Rs.146 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया है, जो 428 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि परियोजना को 730 दिनों के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। कंपनी के शेयर बीते बुधवार को 480 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 3% तक की गिरावट देखी गई थी।क्या है डिटेल पश्चिमी रेलवे ने इस समझौते के लिए अप्रूवल लेटर जारी कर दिए हैं। कंपनी ने आगे कहा कि किसी भी प्रमोटर का इस लेन-देन में कोई निहित स्वार्थ नहीं है, और इस लेन-देन को संबंधित पार्टी लेन-देन के रूप में क्लासिफाइड नहीं किया जाएगा। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में एचबीएल इं...